24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना की मांग, महाराष्ट्र में हो शिवाजी की सबसे ऊंची प्रतिमा, शाह और मोदी से ना डरें मुख्यमंत्री

शिवसेना ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए सरकारी खजाने को खूब लुटाया है, लेकिन महाराष्ट्र में शिवाजी के भव्य प्रतिमा की नींव तक नहीं रखी है।

2 min read
Google source verification
Shiv Sena

Uddhav Thackeray

मुंबई। गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा लगने के बाद से सियासत लगातार जारी है। विपक्ष इस प्रतिमा के पूरे खर्च को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच शिवसेना ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की मांग की है। शिवसेना ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से कहा कि वह घोषणा इस बात की घोषणआ करें। साथ ही शिवसेना ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री को पीएम मोदी और अमित शाह से डरने की कोई जरुरत नहीं है।

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के मुकाबले कम होगी शिवाजी की प्रतिमा की ऊंचाई!

शिवसेना का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने दावा किया है कि पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनी रहे, इसलिए मुंबई में समुद्र में बनने वाली छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की ऊंचाई कम कर दी गई है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक आर्टिकल में लिखा है कि शिवाजी की प्रतिमा की ऊंचाई को कम करना ‘संकुचित, विकृत मानसिकता’ को दिखाता है।

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए सरकारी खजाना लुटाया गया

शिवसेना ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए सरकारी खजाने को खूब लुटाया है, लेकिन महाराष्ट्र में शिवाजी के भव्य प्रतिमा की नींव तक नहीं रखी है। शिवसेना का कहना है कि वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची रहे और उसके सामने शिवाजी जैसा युगपुरुष छोटा दिखे, क्या इसीलिए इस योजना को लटकाए रखा है?

नर्मदा किनारे बनी गै ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'

आपको बता दें कि गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा का हाल ही में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। इस प्रतिमा का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' रखा गया है और इसकी ऊंचाई विश्व में सबसे ज्यादा है।