
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, देखें वीडियो
नई दिल्ली। अब लग रहा है कि किसान आंदोलन की कमान विपक्ष की पॉलिटिकल पार्टियां अपने हाथों में लेने जा रही है। यह बात इसलिए सामने आई है कि आज शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेताओं से मिलने आ रहे हैं। आने वाले समय में किसानों के साथ शिवसेना भी खड़ी हुई दिखाई दे सकती है। संजय राउत के इस दौरे को यूपी चुनाव की तैयारियों के तौर भी देखा जा सकता है। 2022में यूपी में चुनाव है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसानों का काफी अच्छा होल्ड है। जिस तरह का महौल मौजूदा समय में देखने को मिल रहा है उससे बीजेपी को नुकसान होने की संभावना ज्यादा है। जिसकी वजह से शिवसेना इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत की ओर कमान संभाली हुई है। संजय राउत की उनसे लंबे दौर की बातचीत चल सकती है। उन्हें शिवसेना ज्वाइन कराने का ऑफर भी दि?या जा सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि हालिया दिनों में किसान आंदोलन खासकर ट्रैक्टर रैली के बाद राकेश टिकैत की पॉपुलेरिटी में इजाफा देखने को मिला है। स्थानीय किसान राकेश में उनके पिता बाबा टिकैत की झलक तक देखने लगे हैं।
Published on:
02 Feb 2021 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
