scriptमहाराष्ट्र सियासी संग्राम से गरमाई बिहार की राजनीति, शिवसेना ने भाजपा को लगाई फटकार | Shivsena targets BJP for Coalition With JDU and LJP in Bihar | Patrika News

महाराष्ट्र सियासी संग्राम से गरमाई बिहार की राजनीति, शिवसेना ने भाजपा को लगाई फटकार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2019 01:12:03 pm

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्‍ट्र में सत्ता के लिए जारी सियासी संघर्ष का असर अब बिहारी की राजनीति में पड़ने लगा
NDA और BJP से रिश्ता टूटने के बाद उद्धव ठाकरे ने को बिहार गठबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया

g.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र में सत्ता के लिए जारी सियासी संघर्ष का असर अब बिहारी की राजनीति में पड़ने लगा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी से रिश्ता टूटने के बाद शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने बिहार गठबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया है।

शिवसेना ने कहा कि बिहार में विपरीत विचारधारा वाले जेडीयू और लोजपा के साथ भाजपा का गठबंधन कैसे चल रहा है? उद्धव के इस बयान से बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है।

भाजपा ने PK को ठहराया महाराष्ट्र सियासी संग्राम के लिए जिम्मेदार, शिवसेना को CM पद के लिए उकसाने का आरोप!

g1.png

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी भी दल या गठबंधन की सरकार न बनाने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। शिवसेना ने भाजपा पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है।

शिवसेना का आरोप है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का फॉर्मूला तय किया था।

मुंबईः कल नागपुर जाएंगे NCP प्रमुख शरद पवार, सरकार के लिए यह रखा यह फॉर्मूला!

इसके साथ शिवसेना ने कहा कि उसकी महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस व एनसीपी से बातचीत जारी है।

t_1.png

उद्धव ठाकरे ने भाजपा के सामने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विपरीत विचारधारा वाली जेडीयू, लोकजन शक्ति पार्टी , पीडीपी और टीडीपी के साथ उसका गठबंधन कैसे चल पाया था।

महाराष्ट्र: राष्ट्रपति शासन के बाद भी सरकार बनाने की जुगत में शिवसेना—एनसीपी—कांग्रेस, बातचीत जारी

शिवसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि इसी तरह से उनको भी कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

उद्धव ठाकरे के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जेडीयू के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी ने शिवसेना का एनडीए से बाहर जाना गलत बताया।

 

ट्रेंडिंग वीडियो