
नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा महिला सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। अमेठी से भाजपा की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के रेप पर दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है।
महिला सांसदों का हंगामा
ईरानी ने कहा कि गांधी खानदान के शख्स का बयान शर्मनाक है। लोकसभा स्पीकर राहुल गांधी को दंडित करें। राहुल गांधी के रेप वाले बयान पर लोकसभा में हंगामा हो रहा है। भाजपा की महिला सांसद लगातार राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नारेबाजी कर रही हैं।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हम आहत हुए हैं। राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा- भारत रेप कैपिटल बन गया
गौरतलब है कि देशभर में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भारत मेक इन इंडिया नहीं अब 'भारत दुनिया का रेप कैपिटल' बन गया है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई। भाजपा ने राहुल गांधी के बयान पर तीखा प्रहार बोला। संसद में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी के आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चाणक्य ने कहा था कि विदेशी मां का बेटा, देशभक्त नहीं बन सकता है।
आज ये विधेयक होंगे पेश
गौरतलब है कि आज शीतकालीन सत्र का समापन हो रहा है । इस सत्र के दौरान एक दर्जन से अधिक विधेयकों को पारित किया गया, जिसमें विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बठिंडा, बीबीनगर, देवघर और गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में से प्रत्येक के लिए सदस्य के रूप में कार्य करने के लिए प्रत्येक हेतु दो सदस्य निर्वाचित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पेश करेंगे।
Updated on:
14 Dec 2019 12:44 pm
Published on:
13 Dec 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
