स्मृति ईरानी ने लगाई सवालों की झड़ी
केजरीवाल के आरोप के बाद बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने भी सवालों की झड़ी लगा दी। उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया है कि आखिर सात साल एमसीडी का फंड क्यों रोका? पार्कों, अस्पतालों और कम्युनिटी सेंटर का पैसा क्यों रोका?
अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल, आखिरी मौके पर क्यों टाले गए MCD चुनाव? आप के प्रदर्शन से डर गई BJP
एससीडी सुधार को केजरीवाल ने मंजूरी क्यों नहीं दी? एमसीडी को 13 हजार करोड़ रुपए से वंचित क्यों रखा?
Today Kejriwal held a presser (on MCD polls delay in Delhi) I want to ask him... Does he know that Nagar Nigam had sought reforms last year? Delhi govt has purposely deprived MCD employees of Rs 13000 crores. Kejriwal chooses to starve the funds of Nagar Nigam: Smriti Irani, BJP pic.twitter.com/hLBnp11C78
— ANI (@ANI) March 11, 2022
केजरीवाल पर लगाए आरोप
स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विकास कार्यों का पैसा जानबूझकर रोका। इतना ही नहीं दिल्ली की सरकार ने एमसीडी के सफाईकर्मियों तक का पैसा भी रोक दिया।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, केंद्र के कहने पर चुनाव आयोग ने आखिरी वक्त पर एमसीडी के चुनाव टाल दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि शायद देश के 75 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि केंद्र सरकार ने सीधे किसी राज्य के चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए कहा होगा।
यही नहीं इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि, ऐसा ना करें एमसीडी के चुनाव ना टालें। बता दें कि चुनाव आयोग ने 9 मार्च को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा था कि आज शाम को चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, लेकिन इसके बाद कहा गया कि केंद्र सरकार तीनों एमसीडी को एक करने का मन बना रही है। इस वजह से चुनाव तारीखों का ऐलान रोक दिया गया है।