16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अबकी बार, ढाई दिन सरकारः भाजपा की हार, सोशल मीडिया में बहार; यूं लिए मजे

कर्नाटक के महानाटक को लेकर पूरे देश में चर्चाएं चल रही हैं। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया था।

2 min read
Google source verification
Rahul gandhi

Rahul gandhi

नई दिल्ली। कर्नाटक के महानाटक को लेकर पूरे देश में चर्चाएं चल रही हैं। राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही जोड़तोड़ का खेल शुरू हो गया था। सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास तक इस चुनाव पर चर्चा कर रहा है। सभी सियासत में नैतिकता, संभावनाओं और अतीत से लेकर वर्तमान तक की चर्चाओं में व्यस्त हैं। लोगों ने कई रोचक सुझाव भी दिए हैं। बहरहाल, ढाई दिन के लिए मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा अब इस्तीफा दे चुके हैं और अब कांग्रेस-जेडीएस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं।

अमित शाह की रणनीति पर अटूट भरोसा

अमित शाह की चुनाव नीति पर लोगों को अटूट भरोसा है। जब राज्यपाल वजूभाई वाला ने बहुमत परीक्षण के लिए भारतीय जनता पार्टी को 15 दिन का समय दिया तो लोगों ने कहा कि इतने में तो अमित शाह किम जोंग उनका भी समर्थन ले आएंगे।

आईपीएल जैसी होनी चाहिए सियासत

अंग्रेजी के मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत ने लिखा है, 'मेरा मानना है विश्वास मत के प्रसारण के दौरान आईपीएल की तरह कमेंट्री और आंकड़े भी होने चाहिए। इसके साथ ही हर विधायक का वफादारी प्रतिशत, जीत प्रतिशत, दलबदल की संभावना का प्रतिशत, पिछले सत्र का व्यवहार आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए।'

100 करोड़ी दावों के बीच लोगों को याद आए अपने 15 लाख

फ्लोर टेस्ट से बचते येदियुरप्पा कुर्सी से नहीं उतर रहे

अमित शाह पर यूं ली चुटकी

लोगों ने जीत के बाद भी राहुल गांधी को नहीं छोड़ा

एक ट्विटर यूजर ने कांग्रेस समर्थकों से अपने काम पर लौटने को कहा और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि नतीजोें से लेकर शनिवार की शाम 4 बजे तक राहुल गांधी का कोई अता-पता नहीं था, लेकिन अब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीत क्रेडिट लेंगे।

कर्नाटक बहुमत परीक्षण में भाजपा का हाल

नतीजों के बाद से नजर नहीं आए राहुल भी निशाने पर