23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल की रैली में दिल्ली के कार्यकर्ताओं के लिए स्पेशल टोपी

हरियाणवी पगड़ी को टक्कर देने के लिए माकन ने तैयार करवाई तिरंगी कैपभीड़ को अनुशासित रखने के लिए सभी को जारी किया जा रहा पहचान पत्र

2 min read
Google source verification

image

Kumar Kundan

Apr 24, 2018

Rally

कुमार कुन्दन

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 29 अप्रैल की रामलीला मैदान में होने जा रही जनाक्रोश रैली के दौरान नेताओं में भीड़-शक्ति के प्रदर्शन की होड़ तेज हो गई है। आला कमान ने इस बार दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब को खास निर्देश दिया है कि वे अधिक से अधिक लोगों को जुटाएं। ऐसे में ना सिर्फ लोगों को यहां लाने की चुनौती है, बल्कि उन्हें अपनी ओर से लाया हुआ भी दिखाना है।

टोपी का राज

इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने राज्य के कार्यकर्ताओं के लिए स्पेशल टोपी तैयार करवाई है। रैली में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं को यह टोपी पहनने को दी जाएगी। इससे तीन फायदे होंगे, एक तो लोग खुद को धूप से बचा सकेंगे। दूसरा लौटने के बाद भी टोपी के जरिए पार्टी का प्रचार हो सकेगा। लेकिन सबसे बड़ा फायदा यह है कि भीड़ में टोपी वाले लोग अलग ही दिखेंगे। इस तरह यह साबित हो सकेगा कि दिल्ली के संगठन ने भीड़ जुटाने के लिए जम कर प्रयास किए हैं। टोपी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग की होगी और उस पर सत्यमेव जयते लिखा होगा।

अनुशासन का फीता भी

रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए विशेष पास की भी व्यवस्था की गई है जिसे रैली में आते हुए गले में पहनना अनिवार्य होगा। गले में पहचान पत्र होने से लोगों के अनुशासित रहने की उम्मीद ज्यादा होती है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली से करीब 35000 लोगों के रैली में आने की संभावना है। सोमवार तक 25000 कार्यकर्ताओं के पास बनने के लिए फार्म आ चुके हैं। बाकी के फार्म भी जल्द ही भरे जाएंगे।

हरियाणा की पगड़ी ने बनाया था माहौल

इससे पहले रामलीला मैदान में 2015 में किसानों के मुद्दे पर हुई कांग्रेस की रैली में हरियाणा से आए किसानों ने सिर पर गुलाबी रंग का साफा बांधा था। पूरे मैदान में ये किसान अलग ही दिख रहे थे।। उस रैली में भीड़ इकठ्ठा करने के लिए भूपेन्द्र सिहं हुड्डा की काफी तारीफ हुई थी।

हर राज्य को दिया गया है टारगेट

इंतजामिया कमेटी से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि दिल्ली के आस–पास के हर राज्य को पच्चीस हजार का टारगेट दिया गया है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। लोगो की बड़ी संख्या तो देखते हुए रामलीला ग्राउंड के अंदर और बाहर 25 एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। रैली पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही है।

छबील का होगा खास इंतजाम

यहां आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए रामलीला मैदान और इसके आस–पास राजघाट से लेकर मातासुन्दरी कॉलेज और दूसरी तरफ नई दिल्ली स्टेशन से लेकर मिटों रोड और दिल्ली गेट के इलाके में छबील की व्यवस्था की गई है। जहां कार्यकर्ताओं को दूध से बना शरबत पिलाया जाएगा। बस से यदि कोई कार्यकर्ता आता है तो बस में ही उसके खाने की व्यवस्था की जाएगी।