
हनीट्रैप की दलदल में फंसे हैं दिग्गद कांग्रेसी, 2019 में हमें मिले सत्ता: सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। स्वामी ने कहा कि कांग्रेसी नेता हनीट्रैप में फंसकर देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं। इसके आधार पर स्वामी ने कहा कि अगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं भी करती है, फिर भी 2019 में सत्ता हमें ही मिलनी चाहिए।
सेक्स की दलदल में कांग्रेसी: स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट में लिखा है कि कई कांग्रेसी नेता इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस के फैलाए हुए हनीट्रैप की जाल में फंसे हुए हैं। वो फ्री सेक्स के दलदल में धंस गए हैं। इस वजह से ये लोग राष्ट्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। लिहाजा 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार की ही वापसी होनी चाहिए, भले ही हमने अपने कुछ चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं। हालांकि स्वामी ने अपने ट्वीट में किसी भी कांग्रेसी नेता का नाम नहीं लिया है।
बीजेपी का भी करते हैं विरोध
सोशल मीडिया पर एक्टिव स्वामी बीजेपी की नीतियों और सरकार के फैसले के खिलाफ भी मुखर रहते हैं। कुछ दिनों पहले स्वामी ने कहा कि बीजेपी चापलूसों को मलाई खिलाना छोड़ दे। एक ट्वीट करते हुए स्वामी कहा कि उपचुनाव के नतीजे पार्टी के लिए बड़ा झटका है। लेकिन, पार्टी चापलूसों को मलाई खिलाना छोड़ दे तो जल्दी ही इसमें सुधार आ सकता है। इसके अलावा राम मंदिर को भी लेकर स्वामी ने सरकार पर निशान साधा। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पार्टी को वो करने की जरूरत है जिसकी वजह से बीजेपी को लोगों ने इतना पसंद किया। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द राम मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध करवाना चाहिए।
केजरीवाल को बयाया था नक्सली
दिल्ली में चल रहे सियासी ड्रामेबाजी पर भी एक दिन पहले ही सुब्रमण्यम स्वामी ने सख्त बयान दिया था। उन्होंने दिल्ली के एलजी हाउस में धरने पर बैठे सीएम केजरीवाल की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए उन्हें नक्सली करार दिया है। अपने बयान में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि यह समझ से परे है कि चार राज्यों के नेता उनका समर्थन क्यों न करें? इस तरह से केजरीवाल का समर्थन करने के पीछे उनका मकसद एक ही हो सकता है कि केजरीवाल पीएम मोदी को विरोध करने वालों के सबसे मुफीद व्यक्ति हो सकते हैं। जैसा वेा आज तक करते आए हैं। हकीकत यह है कि केजरीवाल कोई काम संवैधानिक तरीके से करते ही नहीं।
Published on:
18 Jun 2018 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
