23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

Sushil Kumar Modi Attacks Congress & Nitish Kumar: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
sushil_kumar_modi.jpg

Sushil Kumar Modi

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, पर राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। अगले साल देश में बीजेपी (BJP) को सरकार बनाने से रोकने के लिए विपक्षी दलों को एक करने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Of Bihar Nitish Kumar) करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी कर चुके हैं। विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश ने भी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस पूरे मामले में हाल ही में बीजेपी के नेता और बिहार से राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा।


कांग्रेस को बताया डूबता जहाज

सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को एक डूबता जहाज बताया। सुशील ने कांग्रेस की आंतरिक कलह पर हमला करने का मौका भी नहीं छोड़ा। हाल ही में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ जाते हुए अनशन किया था। सुशील ने इस पर भी तंज कसा।

बिहार तक नहीं संभाल पा रहे हैं नीतीश कुमार

सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया। सुशील ने कांग्रेस द्वारा नीतीश कोप विपक्षी दलों को एकजुट करने की बात पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश कुमार एक ऐसी नाव पर सवार हो रहे हैं जिसमें छेद ही छेद हैं। जो नीतीश कुमार बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं, उपचुनाव नहीं जीत पा रहे हैं, वह देश का नेतृत्व कैसे करेंगे? विपक्षी दलों को एक कैसे करेंगे? कौन उन्हें स्वीकार करेगा?"


यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 71,000 युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना किया पूरा, वितरित किए नियुक्ति पत्र

बीजेपी वर्सेज़ ऑल

देश में ज़्यादातर विपक्षी दल अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने की रणनीति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। नीतीश कुमार हाल ही में इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Chief Minister Of Delhi Arvind Kejriwal) से भी मिले।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Communist Party Of India) के सचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने भी आज ही कहा है कि उनकी इस बारे में दूसरे राजनीतिक दलों से बात चल रही है। कांग्रेस के कई नेता भी बीजेपी को हारने के लिए विपक्ष के एक साथ आने की बात कह चुके हैं। ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव में 'बीजेपी वर्सेज़ ऑल' देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- BBC की बढ़ी मुश्किल, विदेशी फंडिंग में अनियमितता के मामले में ED ने किया मुकदमा