
Tej Pratap Yadav And Sushil Kumar Modi
पटना।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की तैयारियां लगभग-लगभग पूरी हो चुकी हैं और 12 मई शनिवार को वो ऐशवर्या के संग सात फेरे ले लेंगे। तेज प्रताप की शादी में लालू प्रसाद यादव को भी 3 दिन के लिए पेरोल पर रिहा कर दिया गया है। तेज प्रताप की शादी में ना सिर्फ बिहार की सियासत के बड़े चेहरे बल्कि अन्य राज्यों से भी नेताओं का जमावड़ा लगेगा, लेकिन इस बीच खबर है कि तेज प्रताप यादव की शादी में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी शामिल नहीं होंगे।
तेज प्रताप यादव की शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे सुशील मोदी
ऐसा नहीं है कि तेज प्रताप यादव की शादी का न्यौता सुशील मोदी को नहीं दिया गया, लेकिन न्यौते के बाद सुशील मोदी इस शादी समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं ऐसा किसी सियासी मतभेद की वजह से भी नहीं होगा, बल्कि सुशील मोदी के शादी में शामिल ना होने की वजह उनकी विदेश यात्रा होगी, जो कि 12 मई से ही शुरू हो रही है। दरअसल, सुशील मोदी 12 मई से एक हफ्ते के लिए पौलेंड की यात्रा पर जा रहे हैं। पोलैंड के केटोवाइस शहर में आयोजित 10वें यूरोपियन इकोनॉमिक कांग्रेस में उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाग लेंगे। मोदी 12 मई को नई दिल्ली से पौलेंड के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी यह यात्रा एक सप्ताह की होगी।
एक हफ्ते के लिए जाएंगे पौलेंड की यात्रा पर
आपको बता दें कि सुशील मोदी जिस आयोजन में शामिल होने के लिए पोलैंड जा रहे हैं उसकी शुरुआत 2009 में हुई थी। हर वर्ष आयोजित होने वाली इस कांग्रेस में यूरोप व दुनिया के अनेक देशों के 700 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेकर 130 से ज्यादा विषयों पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस में यूरोपियन देशों के निर्यातक, निवेशक व आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों के साथ 600 से ज्यादा मीडिया के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल व देश के अन्य राज्यों के प्रतिनिधि कांग्रेस में शिरकत करेंगे।
12 मई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे लालू के बड़े बेटे
आपको बता दें कि शनिवार को तेज प्रताप यादव शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने बकायदा सुशील मोदी को उनके आवास पर जाकर उन्हें न्यौता दिया था। हालांकि बिहार में महागठबंध टूटने के बाद आरजेडी और बीजेपी नेताओं के बीच तल्खी लगातार बढ़ी है। आए दिन तेजस्वी -तेजप्रताप बीजेपी नेता सुशील मोदी और अन्य नेताओं पर निशाना साधते रहते हैं। इस बीच सुशील मोदी के शादी में नहीं आने की वजह पहले सियासी मतभेद भी माने जा रहे थे।
Published on:
11 May 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
