19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू यादव के जेल से बाहर रहने पर सुशील मोदी ने उठाए सवाल, कहा- उनकी जमानत हो रद्द

सुशील मोदी ने सीबीआई से जमानत रद्द करने की मांग की, उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुलाकातें कर रहे हैं लालू यादव

2 min read
Google source verification
sushil modi

लालू यादव के जेल से बाहर रहने पर सुशील मोदी ने उठाए सवाल, कहा- उनकी जमानत हो रद्द

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चारा घोटाले मामलों में जमानत पर जेल से बाहर आए लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने लालू यादव की जमानत सीबीआई से रद्द करने की मांग की है।मोदी का आरोप है कि लालू यादव जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं । लालू यादव राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं और राजनीतिक लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। लिहाजा उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव को इलाज के लिए जमानत मिली थी। लेकिन इसका दुरुपयोग हो रहा है। गौरतलब है कि कोर्ट ने लालू यादव को सशर्त जमानत दी थी। इसमें कोर्ट ने उन्हें इलाज कराने के लिए जमानत दी थी। इस दौरान किसी भी राजनीतिक दलों के साथ भेंट मुलाकात और किसी कार्यक्रम में नहीं जाने की अनुमति थी।

टीडीपी सांसदों से मिले लालू यादव
गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए टीडीपी सभी विरोधी दलों से समर्थन हासिल कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को टीडीपी के सांसद पटना में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिले। सांसदों ने लालू यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जानकारी हासिल की। इसके बाद टीडीपी के सांसद गला जयदेव, रविंद्र कुमार और गरिकापति मोहन राव ने टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का पत्र आरजेडी प्रमुख को सौंपा। साथ ही आंध्र को स्‍पेशल स्‍टेटस देने के मुद्दे पर टीडीपी का समर्थन देने की मांग की।

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव

बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। इस मामले में वह रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। इसी बीच तबीयत बिगड़ने के लिए उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजा गया। झारखंड हाइकोर्ट की ओर से लालू प्रसाद यादव को 11 मई को बेहतर इलाज के लिए छ सप्ताह की अंतरिम जमानत दी गई थी। इस दौरान उन्होंने मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में दिल का इलाज करवाया। कोर्ट ने लालू को दोबारा राहत देते हुए 29 जून को दोबारा प्रोविजनल बेल दी। अब लालू 17 अगस्त तक जेल से बाहर हैं। हाल ही में मुंबई से लालू फिस्टूला का आॅपरेशन करवाकर लौटे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।