
आजम खान, तजीन फातिमा और अब्दुला आजम (बायें से दायें)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुला आजम को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं । मंगलवार को आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा ने सारी चर्चाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है । तजीन फातिमा ने एक प्रेस नोटिस जारी करते हुए लिखा कि आजम खान ना फरार हैं और ना उनके खिलाफ कोई लुकआउट नोटिस जारी है। ना ही उन्होंने अपनी सुरक्षा वापस की है, यह सारी अफवाहें गलत हैं।
आजम खान की अस्पताल में तीमानदारी कर रहें अब्दुला आजम
पूर्व सांसद डॉक्टर तजीन फातिमा ने मीडिया को पत्र जारी करते हुए लिखा कि आजम खान सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में भर्ती हैं और अब्दुल्ला आजम अपने पिता की तीमारदारी में उनके साथ हैं। अब्दुल्ला आजम अपने पिता की देखभाल करने के लिए अस्पताल उनके साथ हैं। ऐसे में उन्हें फरार कहना या उनकी सुरक्षा वापसी की खबरें पूरी तरह गलत हैं।
उन्होंने आगे पत्र में लिखा कि आजम खान एक गंभीर और शारीरिक मानसिक बीमारियों से ग्रसित चल रहे हैं। किसी भी प्रकार का दबाव सहन करने की स्थिति में नहीं हैं। यदि किसी विवेचना में उनकी कोई जरूरत है तो वे स्वस्थ होकर उसमें पूर्ण रूप से सहयोग देंगे। वह कानून का पालन करने वाले और न्याय पसंद इंसान हैं।
सीने में दर्द होने के कारण दोबारा भर्ती होना पड़ा
उन्होंने आगे लिखा कि नौ सितंबर को आजम खान को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उन्हें स्टेंट डाला गया और 15 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन 22 सितंबर को दोबारा सीने में दर्द होने के कारण उन्हें फिर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
दरअसल कुछ दिनों पहले मीडिया में खबरें आई थी कि आजम खान ने अपनी सुरक्षा को वापस लौटी दी है और उनके बेटे अब्दुला आजम ने बिना गनर को बताए कहीं गायब हो गए हैं। उनकी सरक्षा में लगी पुलिस वापस आ गई है । उसके एक या दो दिन बाद खबर यह भी आई कि पुलिस ने आजम खान और अब्दुला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है ।
Updated on:
28 Sept 2022 11:27 am
Published on:
28 Sept 2022 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
