18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamilnadu : बीजेपी नेता मुरुगन ने निकाली वेट्री वेल यात्रा, आधे घंटे तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वेट्री वेल यात्रा निकाली। बीजेपी नेता मुरुगन के सामने नरम पड़ी तमिलनाडु पुलिस।

less than 1 minute read
Google source verification
L murugan

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वेट्री वेल यात्रा निकाली।

नई दिल्ली। एआईएडीएमके सरकार की अनिच्छा और स्टेट पुलिस की मनाही के बाजवूद अपनी जिद्द पर अड़े तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एल मुरुगन ने वेट्री वेल यात्रा निकाली। भगवान मुरुगन के सम्मान में चेन्नई के पूनमल्ली हाई रोड पर निकली इस यात्रा में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने से ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रैफिक जाम में आधे घंटे तक एक एंबुलेंस फंसी रही। गनीमत रही कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई।

वेट्री वेल यात्रा पर ही रोक क्यों?

बता दें कि तमिनाडु पुलिस ने 6 और 7 नवंबर को वेट्री वेल यात्रा निकालने से रोक दिया था। इतना ही नहीं यात्रा निकालने की जिद पर अड़े बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन को हिरासत में ले लिया था। इस बारे में बीजेपी नेता मुरुगन का कहना है कि राज्य सरकार अन्य दलों को जुलूस निकालने और आंदोलन करने की अनुमति दे रही है। ऐसे में बीजेपी की वेट्री वेल यात्रा पर रोक क्यों? यह मेरा संवैधानिक अधिकार है।