7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी पर तेज प्रताप का तंज- कतनो खईबो लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!

दिल्ली के ‘हुनर हाट’ में PM मोदी के पहुंचने से बिहार की राजनीति गरमा गई प्रधानमंत्री ने मोदी यहां पहुंच कर बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद चखा बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा

2 min read
Google source verification
तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में चल रहे ‘हुनर हाट’ ( Hunar Haat ) में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) के पहुंचने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है।

प्रधानमंत्री ने यहां पहुंच कर बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद चखा तो राजनीतिक जानकारों ने इसको बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections ) से जोड़ कर देखा।

प्रधानमंत्री ने लिट्टी चोखा ( litti chokha ) खाते ही ट्विटर पर तस्वीर भी साझा की।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों नकार दिया 'राष्ट्रवाद' शब्द? अब इस एजेंडे पर काम करेगा

तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कतनो खईब लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’

दरअसल, तेज प्रताप ने पीएम मोदी पर भोजपुरी भाषा में हमला किया है, जिसका मतलब यह है कि चाहे आप जितना भी लिट्टी चोखा खा लो, लेकिन बिहार आपके दिए धाखे को कभी नहीं भूलेगा।

बिहार मिशन पर प्रशांत किशोर, आज से 'बात बिहार की' शुरुआत

चीटिंग करके परीक्षा कैसे पास करें, यह बता रहा है ये जिम्मेदार शख्स

आपको बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को दिल्ली में चल रहे 'हुनर हाट' में अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां लिट्टी-चोखा का स्वाद चखा और कुल्हड़ की चाय भी पी, जिसका भुगतान उन्होंने खुद किया।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे 'हुनर हाट' पहुंचे और उन्होंने वहां लगभग 50 मिनट बिताए।

मोदी ने विभिन्न स्टॉलों पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी 'हुनर हाट' पहुंचे हैं।