12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्वी ने दी राहुल को नसीहत, कहा- ‘डंडा’ नहीं ‘कलम’ की बात करनी चाहिए

तेजस्वी ने कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किसे 'डंडे' का सामना करना पड़ा। लोगों को हरियाणा में भी कांग्रेस के अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
तेजस्वी ने दी राहुल को नसीहत, कहा- 'डंडा' नहीं 'कलम' की बात करनी चाहिए

तेजस्वी ने दी राहुल को नसीहत, कहा- 'डंडा' नहीं 'कलम' की बात करनी चाहिए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ( tejashwi yadav ) ने शुक्रवार को यहां कहा कि हमें लाठी, डंडे नहीं कलम की बात करनी चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किस पर 'डंडा' चला, हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए। दिल्ली चुनाव प्रचार से पटना लौटने के बाद तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार को केंद्रीय आम बजट में कुछ नहीं मिला लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर बिहार को इस बजट में क्या मिला?

हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए- तेजस्वी

पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के 'युवा प्रधानमंत्री को डंडे से मारेंगे' बयान के संबंध में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, "हमें डंडा और लाठी जैसे बयान देने से बचना चाहिए। इसके बजाय 'कलम' की बात करनी चाहिए।" तेजस्वी ने कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किसे 'डंडे' का सामना करना पड़ा। लोगों को हरियाणा में भी कांग्रेस के अच्छे नतीजों की उम्मीद नहीं थी। हमें चुनाव परिणामों तक इंतजार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के डंडे वाले बयान पर संसद में सांसदों के बीच धक्का-मु्क्की, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

राहुल गांधी ने पीएम पर दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने कहा था, "ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।"