
tejaswi yadav
नई दिल्ली।
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि
बीफ गौमांस नहीं है। गौमांस और बीफ में अंतर है। बीफ भैंस या गधे, किसी भी जानवर
का मांस हो सकता है। गूगल पर चेक किया जा सकता है, बीफ और गौमांस में बहुत अंतर है।
तेजस्वी ने ये बयान अपने पिता लालू यादव के उस बयान की सफाई में दिया है, जिसमें
उन्होंने कहा था कि हिंदुओं में भी बीफ खाने का प्रचलन है। लालू यादव ने ये बयान
दादरी में गौमांस खाने के शक में हुई अखलाक की हत्या के बाद दिया था।
क्या
बोले थे लालू
हिंदू बीफ नहीं खाता है क्या? जो बाहर जा रहा है बीफ खा रहा है कि
नहीं, हिंदुस्तान में भी तो बीफ खा रहा है। अपने को हिंदू कहने वाला भी बीफ खा रहा
है, जो मांस खाता है उसको गाय और बकरा से क्या फर्क है? बाद में लालू ने अपने बचाव
मे कहा था कि ये सब बातें वो नहीं कर रहे बल्कि कोई शैतान उनके मुंह से बुलवा रहा
है। इसके बाद उनकी पार्टी के ही वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि ऋषि
मुनि भी बीफ खाते थे।
तेजस्वी यादव पहली बार चुनावी दंगल में उतरे हैं। उनके
भाई तेजपाल यादव भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं। तेजस्वी ने कहाकि अगर उनकी पार्टी
राजद को ज्यादा सीटें मिलती है तो भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। गौरतलब है
कि ऎसी खबरें थी कि राजद को ज्यादा सीटें मिलने पर लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के
लिए सीएम पद की मांग कर सकते हैं। इस बारे में तेजस्वी ने कहाकि हमने एक बार जो
कमिटमेंट कर दिया उससे हटेंगे नहीं। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहाकि सब
जानते हैं कि भाजपा विकास विरोधी पार्टी है। लोग जानने लग गए हैं कि मोदीजी सिर्फ
बातें करते हैं।
Published on:
16 Oct 2015 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
