24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथ लेने से पहले बढ़ा उद्धव का कुनबा, तीन अन्य विधायकों ने दिया समर्थन

Maharashtra Politics उद्धव ठाकरे के लिए आई खुशखबरी शपथ लेने से पहले ही बढ़ी विधायकों की संख्या बीवीए के तीन विधायकों ने दिया समर्थन, अब संखया हुई 169

less than 1 minute read
Google source verification
28thackeray8.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक महीने से चल रहे सियासी घमासान के बाद आखिरकार नई सरकार के गठन का वक्त आ गया है। शिवसेना अपने दोनों सहयोगी दलों एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बना रही है। उद्धव ठाकरे शाम को बतौर सीएम पद की शपथ भी लेने जा रहे हैं। लेकिन इस उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी के नेता के लिए खुशखबरी आई है।

उद्धव के शपथ समारोह से पहले, उद्धव ठाकरे और गठबंधन सरकार के लिहाज से बड़ी खबर आ रही है कि तीन और विधायकों ने उनको समर्थन दिया है।

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उठा आदित्य ठाकरे के रोल से पर्दा, संजय राउत ने बताया..

बीवीए के 3 विधायक भी देंगे समर्थन
अपने विधायकों के टूटने से डर रही शिवसेना के लिए ये खबर और भी अच्छी क्योंकि अब उद्धव का कुनबा और बढ़ गया है। अब तक शिवसेना के पास 56 हैं, जबकि एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों का उन्हें समर्थन हैं।

वहीं, अब इस गठबंधन को बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) का समर्थन भी हासिल हो गया है। बीवीए के तीन विधायकों हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज ठाकुर और राजेश पाटिल ने उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का ऐलान किया है।

अशोक चव्हाण ने बताया कि इन तीन विधायकों के शामिल होने से गठबंधन सरकार के विधायकों की संख्या 169 हो जाएगी।

यानी शपथ समारोह से पहले उद्धव को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

हालांकि आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जब बीजेपी और शिवसेना के दूरियां बढ़ीं तब से ही संजय राउत विधानसभा में 170 विधायकों की संख्या का दावा कर रहे थे।

ऐसे में बहुमत साबित करने से पहले उद्धव ठाकरे की पहली शुरुआत अच्छी मानी जा सकती है।