18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनआरसी के खिलाफ अभियान चला कर टीएमसी बीजेपी का ही प्रचार कर रही है: मीनाक्षी लेखी

बीजेपी नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि एनआरसी के खिलाफ अभियान चला कर टीएमसी खुद बीजेपी का प्रचार कर रही है।

2 min read
Google source verification
Meenakshi Lekhi

मोदी सरकार का दावा: चार साल 3 महीने में 2574 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर जमकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साथा। मीडिया से बात करते हुए लेखी ने कहा कि एनआरसी को लेकर टीएमसी का भाजपा विरोधी अभियान गलत है। टीएमसी गलत बातें फैला रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि वे यह अभियान चला कर टीएमसी वास्तव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही है, क्योंकि वह जानती है ये सब कर के कुछ नहीं होने वाला।

यह भी पढ़ें-अमित शाह: जिनके पास जॉब नहीं उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते

एनआरसी के खिलाफ टीएमसी का विरोध अभियान आज

बता दें कि एनआरसी पर कई दिनों से जारी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसके विरोध में तृणमूल कांग्रेस शनिवार को पूरे पश्चिम बंगाल में रैलियां निकालने वाली है। टीएमसी महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि इस विरोध अभियान से कोलकता को बाहर रखा गया है।

कोलकता में अमित शाह की रैली आज

वहीं, आज पंचायत चुनाव के मद्दे नजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रैली करने जा रहे हैं। इसके विरोध में टीएमसी ने कोलकाता सहित पूरे शहर में अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी गो बैक' और 'लीव बंगाल' जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी कि ओर से लगाए गए पोस्टरों का बीजेपी ने मजाक उठाया है। बीजेपी का कहना है कि टीएमसी हमारे स्वागत में जी-जान से जुटी हुई है। वे हमार स्वागत में पोस्टर लगा रहे हैं। यह टीएमसी का हमारे लिए प्यार है। टीएमसी ने तारपीठ और मिदनापुर रैली में भी ऐसा ही किया था।

यह भी पढ़ें-VIDEO: अब दिल्ली में अावारा कुत्तों और बंदरों को संभालेंगे आप विधायक

कब सामने आया एनआरसी मामला

गौरतलब है कि एनआरसी का मामला उस समय सामने आया था। जब 30 जुलाई को असम में एनआरसी ड्राफ्ट जारी हुआ था, जिसमें 3.29 आवेदकों में से 2.89 लाख नाम बाहर रखा गया हैं। वहीं, 40 लाख से अधिक नाम इस सूची से बाहर गया है। वहीं, ड्राफ्ट जारी होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि एनआरसी दो समुदायों को बांटने वाला है। इससे देश में गृह युद्ध की ओर जा रहा है।