8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Navratra Festival: टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने महाअष्टमी पर किया डांस, ढाक बजाते हुए वीडियो आया सामने

TMC सांसद नुसरत जहां ने दुर्गाष्टमी पर भी महागौरी की पूजा स्थानीय कलाकारों के साथ किया नृत्य और बजाया ढाक

less than 1 minute read
Google source verification
TMC MP Nusrat Jahan

ढाक बजाते हुए टीएमसी सांसद नुसरत जहां

नई दिल्ली। देशभर में नवरात्र ( Navratra Festival ) का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को दुर्गाष्टमी और नवमी की पूजा की जा रही है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल से टीएमसी ( TMC ) सांसद नुसरत जहां कोलकाता के सुरुचि संघ में पूजा करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने पारपंरिक नृत्य भी किया।

तृणमूल सांसद ने नृत्य के साथ-साथ ढाक भी बजाया। इस दौरान उनके साथ पारंपरिक लोक नृत्य कलाकार भी मौजूद थे। सांसद नुसरत जहां का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वे पारंपरिक गीत पर नृत्य करती और ढाक बजाती नजर आ रही हैं।

गुजरात में राजकोट के पास भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में जा गिरी

दरअसल हाल में नुसरत जहां ने मांग दुर्गा के रूप में एक फोटोशूट भी करवाया था, इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
आपको बता दें कि नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत किया जाता है। अष्टमी तिथि को हवन होता है और नवमी वाले दिन कंजक पूजन के साथ नवरात्रि का समापन हो जाता है। यही वजह है कि अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है।
इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है। नवरात्रि में आने वाली अष्टमी को महाअष्टमी कहा जाता है। पश्चिम बंगाल में नवदुर्गा का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। हालांकि इस वर्ष कोरोना काल के चलते कुछ पाबंदियों के साथ ये पर्व मनाया गया।