
नई दिल्ली। वीआईपी कल्चर को खत्म
करने की वकालत करने वाली आम आदमी पार्टी खुद इसमें फंसती नजर आ रही है। कुछ दिनों
पहले ही दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए
अलग गेट को लेकर पार्टी को काफी किरकरी हुई और अब खुद परिवहन मंत्री गोपाल राय लाल
लाल बत्ती लगी गाड़ी में बैठे नजर आए। इतना ही नहीं, उनकी गाड़ी के आगे-पीछे
गाडियों का एक बड़ा काफिला भी उनके साथ था।
गोपाल राय लिच्छवी एक्सप्रेस से
दिल्ली से यूपी के मऊ स्थित अपने गांव गए थे। राय स्टेशन से यूपी सरकार की लाल
बत्ती लगी गाड़ी में निकले। इतना ही नहीं उनके साथ गाडियों का लंबा काफिला भी था।
वीआईपी कल्चर का विरोध करने वाले गोपाल राय के साथ वहां के एसडीएम और आरटीओ भी उनके
काफिले के साथ थे।
हालांकि एक टीवी चैनल से बातचीत में परिवहन मंत्री गोपाल
राय ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गाड़ी से लाल बत्ती हटवा दी थी, लेकिन
तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि उनकी गाड़ी पर लाल बत्ती लगी थी।
Published on:
09 Apr 2015 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
