20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UAE: मोदी को मिला देसी खाना, शेफ संजीव कपूर ने बनाया वेज डिनर

मोदी शाकाहारी हैं और उनके लिए विशेष तौर पर संजीव कपूर को डिनर तैयार करने के लिए UAE बुलाया गया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Aug 17, 2015

modi-sanjeev kapoor

modi-sanjeev kapoor

अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों UAE के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी की आवभगत के लिए स्पेशल इंतेजाम किए गए हैं। इस दौरे के दौरान मशहूर भारतीय शेफ संजीव कपूर खासतौर पर अबू धाबी पहुंचे और मोदी के लिए वेज डिनर तैयार किया। ये डिनर अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की तरफ से दिया गया था।




संजीव कपूर ने टि्वटर पर मोदी के डिनर का मेन्यू पोस्ट किया। कपूर ने एक अन्य ट्वीट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी और अन्य हस्तियों के लिए खाना बनाना एक सम्मान और खुशी। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके बताया कि हाई लेवल डिनर के दौरान निवेश के अवसरों पर बात हुई। अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर हामिद बिन जायद अल नाहयन ने पीएम के लिए डिनर होस्ट किया।





उन्होंने आगे लिखा कि स्टार शेफ संजीव कपूर पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में होस्ट किए गए डिनर में स्पेशल वेजिटेरियन मेन्यू तैयार करने के लिए यूएई आए थे। आपको बता दें कि मोदी शाकाहारी हैं और उनके लिए विशेष तौर पर संजीव कपूर को डिनर तैयार करने के लिए बुलाया गया था।




ये भी पढ़ें

image