
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी हलचल चरम पर है। सोमवार सुबह से बैठकों का दौर जारी है। वहीं, अचानक NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने उद्धव ठाकरे पहुंचे। बताया जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर आज शाम तक कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह NCP की एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में NCP ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया। हालांकि, NCP का कहना है कि कांग्रेस के समर्थन के बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन सकती है। लिहाजा, अब कांग्रेस के फैसले का इंतजार है। इधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अचानक NCP मुखिया शरद पवार से मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार गठन को लेकर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCP की आज शाम एक और बड़ी बैठक होने वाली है। इधर, दिल्ली में कांग्रेस की भी एक बैठक होगी। इन दोनों बैठकों के बाद कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो चुका है। अब देखना यह है कि आज शाम तक सरकार बनाने को लेकर कोई निर्णय लिया जाता है या फिर कुछ और समीकरण बनता है।
Published on:
11 Nov 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
