29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के पैर तोड़कर व्हीलचेयर देने वाले बयान पर फंसे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दिव्यांगों के कार्यक्रम में युवक पर भड़के केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बोले- टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं, इधर आइए

2 min read
Google source verification
union minister

बाबुल बोले टांग तोड़ दूंगा

नई दिल्ली। सत्ता के नशे में चूर तो आपने कई नेता देखे होंगे। पद और ताकत के मद में आकर ये चुनने वाली जनता को ही कुछ नहीं समझते। कुछ ऐसा ही कारनामा किया है केंद्रीय मंत्री और बंगाल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने। दरअसल मंत्री साहब दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां वे स्टेज पर भाषण दे रहे थे, लेकिन अचानक एक शख्स वहां चलने लगा जो मंत्री महोदय को खटक गया। बस फिर क्या था वे भड़क गए और बोले 'मैं तुम्हारे पैर तोड़कर तुम्हें व्हीलचेयर दे सकता हूं।' मंत्री महोदय के इन बिगड़े बोलों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल में आयोजित दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। सबकुछ ठीक चल रहा था मंत्री महोदय स्टेज से खड़े होकर कार्यक्रम में शामिल लोगों संबोधित कर रहे थे, अचानक एक शख्स वहां खड़ा हो गया और चलने लगा। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को गंवारा नहीं गुजरा और उन्होंने इस युवक को उसकी टांग तोड़ने की धमकी दे डाली। उन्होंने युवक से कहा कि मैं आपकी एक टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। बाबुल सुप्रियो को सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और अन्य उपकरणों के वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान वो एक व्यक्ति से परेशान हो गये और उन्होंने युवक से कहा 'तुम क्यों चल रहे हो? कृपया बैठ जाओ।'

सुरक्षाकर्मियों को दिया आदेश
जुबान और गुस्से पर काबू न रख सके केंद्रीय मंत्री इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने युवक से कहा 'क्या हुआ आपको? कोई परेशानी है? मैं आपका एक पैर तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। इतना कहकर उसे एक तरफ खड़े होने को कहा। अब भी मंत्री महोदय का मन नहीं भरा। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को आदेश भी दे दिया कि अगली बार जब युवक इधर-उधर करे तो उसके पैर तोड़ दीजिए और उसे एक व्हीलचेयर दे दीजिए। वीडियो में आप बाबुल के बिगड़े बोल आसानी से सुन सकते हैं।

सोचकर बोलने की दी सलाह

मंत्री के इस बयान का असर सोशल मीडिया पर दिखने लगा। नेता के इस बयान से लोगों में जहां नाराजगी दिखी वहीं कुछ ने तो उन्हें सोच-समझकर बोलने की सलाह भी दे डाली।

पहले भी दे चुके विवादित बयान
ऐसा पहली बार नहीं है कि बाबुल सुप्रियो ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले मार्च महीने में भी बाबुल की जुबान फिसल चुकी है। उन्होंने आसनसोल का दौरा किया था, जब राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। उस समय भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह लोगों की खाल उधेड़वा देंगे। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने वह बयान गुस्से में दिया था।

Story Loader