नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने कोरोना वायरस पर चिंता जताते हुए संसद सत्र की अवधि कम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है। सरकार को संसद सत्र की अवधि कम कर देनी चाहिए। सरकार को इसपर तत्काल प्रभाव से विचार करने चाहिए। अकाली दल की नेता कौर ने कहा कि उनका मंत्रालय लगातार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वन टू वन मीटिंग कर रही है।
संसद का दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 3 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चला। वहीं दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक है। हरसिमरत कौर ने सरकार से जल्द से जल्द सत्र की तिथि कम करने की मांग की है।
कोरोना वायरस से देश में पहली मौत
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के 83 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कर्नाटक के कुलबर्गी में एक मरीज की मौत भी हो गई है। कोरोना से मरने वाला मरीज सऊदी अरब से लौट कर आया था।
ये भी पढ़ें: रिहाई के बाद फारूक अब्दुल्ला बोले- ये आजादी तब तक अधूरी, जब तक हिरासत में लिए गए सभी लोग छूट ना जाएं
कई शहरों में स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर बंद
बिगड़े हालात को देखते हुए दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में सिनेमाघर, मॉल, स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने महामारी घोषित करने का फैसला किया है । शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित कर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने इस फैसले को सही ठहराया।
ये भी पढ़ें: माल्या, मोदी, कपूर या सिंधिया जो भी हैं चर्चा में, सबका समुद्र महल से है जुड़ाव