
अभिनेता अक्षय कुमार के लिए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया खास ट्वीट
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं। वजह है कि मतदान के दिन उनका नदारद रहना। जी हां इस वजह से पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार जनता के गुस्से का शिकार हैं। लेकिन अब उनकी मदद के लिए केंद्रीय मंत्री ने हाथ बढ़ाया है। जी हां भाजपा के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू ने अक्षय कुमार के सपोर्ट में ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिये किरण ने अक्षय कुमार को सच्चा देशभक्त बताया।
रिजिजू ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि डियर अक्षय कुमार, कोई भी आपकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता। आपने सेनाओं का मनोबल बढ़ाने और भारत के वीर वेबसाइट के जरिए शहीदों के लिए फंड एकत्रित करने का जो काम किया है वह हर देशभक्त भारतीय के लिए मिसाल है।
किरण रिजिजू का ये ट्वीट ऐसे समय आया है जब अक्षय कुमार को देशभक्ति मामले पर सपोर्ट की जरूरत है। लिहाजा अक्षय कुमार ने भी किरण के इस सपोर्ट पर उनका दिल से शुक्रिया अदा किया। अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिये लिखा...थैंक्यू किरण रिजिजू सर, मैं देर से जवाब देने के लिए माफी मांगता हूं, मैं आपके सपॉर्ट का आभारी हूं। भारत के वीर और भारतीय सेना को मेरे सहयोग के प्रति आश्वस्त रहें, चाहे कुछ भी हो यह जारी रहेगा।
आपको बता दे कि अक्षय कुमार ने हाल में आए फानी तूफान से प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राशि देने का ऐलान किया था। अक्षय कुमार ओडिशा में तबाही मचाने वाले फानी से प्रभावित लोगों को 1 करोड़ रुपए की राशि देने की बात कही थी।
Updated on:
08 May 2019 04:56 pm
Published on:
08 May 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
