12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिदंबरम ने पहले दिन ही जमानत शर्तों का उल्लंघन किया : जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कश्मीर पर चिदंबरम के दिए बयान के लिए भी उनपर निशाना साधा, जहां उन्होंने कहा था कि घाटी में कोई 'आजादी' नहीं है।

2 min read
Google source verification
prakash javadekar

prakash javadekar

नई दिल्ली। जेल में 106 दिन बिताने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जोरदार पलटवार किया । जावड़ेकर ने चिदंबरम पर अदालत के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि "चिदंबरम के विरुद्ध यह आरोप है कि मंत्री रहने के दौरान वह भ्रष्टाचार में संलिप्त थे। अब वह खुद से ही स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि वह निर्दोष हैं। यह अदालत द्वारा उनपर लागू शर्तो का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें: प्याज की बढ़ी कीमतों पर अब मोदी के इस मंत्री की सुनिए सफाई , नहीं खाता प्याज..क्या दूं जवाब

INX मीडिया केस पर सुप्रीम कोर्ट ने बोलने से रोका था

जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व वित्तमंत्री को जमानत देते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उन्हें मामले पर कुछ भी बोलने से मना किया था। उनपर आईएनएक्स मीडिया मामले में कथित धनशोधन के लिए मामला चल रहा है।जावड़ेकर ने कश्मीर पर चिदंबरम के दिए बयान के लिए भी उनपर निशाना साधा, जहां उन्होंने कहा था कि घाटी में कोई 'आजादी' नहीं है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी का सीतारमण पर तीखा हमला, वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं

कश्मीर खुद से विकास की राह पर अग्रसर

जावड़ेकर ने आपातकाल का संदर्भ देते हुए पलटवार किया और कहा, "1975 में भी कोई आजादी नहीं थी, जब देश में प्रेस स्वतंत्रता को समाप्त कर दिया गया था और सेंशरशिप लगा दिया गया था।"उन्होंने कहा, "आज, सभी अखबार रोजाना आधार पर प्रिंट हो रहे हैं..वे वही प्रिंट करते हैं, जो वे चाहते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि घाटी में पत्रकारों की अवाजाही के लिए कोई पांबदी नहीं है। आज कश्मीर खुद से विकास की राह पर अग्रसर है।