23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनाव में हैं नीतीश, करना चाहिए प्राणायाम: रविशंकर प्रसाद

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि उन्हें मानसिक शांति के लिए प्राणायाम करना चाहिए

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Jun 14, 2015

Ravi Shankar Prasad

Ravi Shankar Prasad

पटना। केंद्रीय
दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने रविवार को बिहार के
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि उन्हें मानसिक शांति के लिए प्राणायाम करना
चाहिए।

प्रसाद ने नीतीश को यह सलाह ऎसे समय में दी है, जब एक दिन पहले
शनिवार को नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को योग करने की
सलाह दी थी। बिहार से राज्यसभा सांसद प्रसाद ने मीडिया से यहां कहा कि स्वस्थ मन और
शरीर के लिए योग अच्छा है। मन की शांति के लिए प्राणायाम अनिवार्य रूप से करना
चाहिए। नीतीश कुमार को प्राणायाम करना चाहिए।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के
नेता नंदकिशोर यादव ने भी इस मामले में नीतीश पर निशाना साधा। यादव ने कहा कि नीतीश
कुमार के बयान से लगता है कि वह चिंतित और तनाव में हैं। नीतीश ने शनिवार को कहा था
कि उन्हें बताया गया है कि शाह 21 जून को पटना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जनता दल (युनाइटेड) के नेता ने कहा कि क्या
उन्होंने अपना शरीर देखा है? क्या यह योग के लिए ठीक है? उन्हें स्वस्थ रहने के लिए
चुपचाप घर में योग करना चाहिए। इससे उनमें आंतरिक बदलाव भी आएगा। नीतीश ने भाजपा और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने योग को "दिखावा" और
"लोकप्रियता" का विषय बना दिया है। उन्होंने 21 जून को योग शिविर लगाने के भाजपा के
कदम को नाटक करार दिया।

अब नहीं आएगी कॉल ड्रॉप की समस्या, लगेंगे 25 हजार
टॉवर
केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टेलीकॉम सेक्टर में कॉल ड्राप
को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि कॉल ड्राप की समस्या से निजात पाने के लिए देश भर
में 25 हजार नए टावर लगाए जाएंगे। प्रसाद ने यहां कहा कि वर्ष 2004 में जब केन्द्र
में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)
की सरकार थी तब दूरसंचार विभाग दस हजार करोड़ रूपए के फायदे में था, लेकिन पिछले दस
साल के अंतराल में आठ हजार करोड़ रूपए के घाटे में चली गई है। उन्होंने कहा कि कॉल
ड्राप की समस्या से निजात पाने के लिए देश में 25 हजार नए टावर लगाए जाएंगे, इसमें
से केवल बिहार में ही 1250 लगाया जाना है।

ये भी पढ़ें

image