8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में विहिप की तीन दिनी बैठक आज से, धर्मांतरण, लव जिहाद का उठेगा मुद्दा

VHP Meeting in Raipur विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक 24 जून से छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी। विहिप की यह महत्वपूर्ण बैठक 26 जून तक चलेगी।

2 min read
Google source verification
vhp.jpg

VHP Meeting in Raipur

विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक आज 24 जून से छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रही है। विहिप की यह बैठक 26 जून तक चलेगी। और इस बैठक का अहम मुद्दा धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या, मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्ति के साथ-साथ संगठन के विस्तार से जुड़े कार्यक्रम होंगे। जिन पर इस बैठक में मंथन होगा। विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि इस तीन दिवसीय बैठक में संगठन की 2024 में होने वाली षष्ठीपूर्ति यानी 60 वर्ष के लक्ष्य तय करने के साथ उसे पूरा करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जाएगी। विहिप अपने सेवा कार्यों को और ज्यादा तेजी से करने के साथ धर्मांतरण, लव जिहाद, गो हत्या व मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी मंथन करेगी।

संगठन का होगा विस्तार, हितचिंतकों की संख्या 1 करोड़ करने पर बनेगी योजना

बैठक में विहिप अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह और केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा देशभर से विहिप के लगभग 200 पदाधिकारी शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की 24 से 26 जून तक माहेश्वरी भवन रायपुर में आयोजित बैठक में संगठन के विस्तार के साथ हितचिंतकों की संख्या 72 लाख से 1 करोड़ तक ले जाने की भी योजना बनेगी।

देश भर में घर-घर जा कर जन-जागरण करेंगे संत

अभी पूरे देश में विहिप की 65 हजार समितियां हैं। जिनको 1 लाख तक ले जाया जाएगा। पिछली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने बैठक में निर्णय लिया गया था कि सभी संत देश भर में घर-घर जा कर हिन्दू समाज का जन-जागरण करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता शौर्य यात्राएं निकालेंगे। इसके अलावा भी बैठक में कुछ अन्य अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़े - अमित शाह को सीएम बघेल ने दिया कड़ा जवाब, कहा - भाजपा की लूट की वजह से छत्तीसगढ़ सबसे गरीब राज्य बना