नई दिल्ली। रफाल डील में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें नैतिक रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय जाने का कोई आधिकार नहीं है। बता दें कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांदे ने एक बयान में कहा है कि रफाल डील में अनिल अंबानी के भागीदारी को लेकर फ्रांस की सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। जबकि मोदी सरकार का कहना है कि रफाल बनाने वाली कंपनी और फ्रांस सरकार ने अपने अधिकार के तहत रिलायंस को ठेका दिया है।