नई दिल्ली। राजस्थान के राजसमंद में भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा प्रदेश के राजमंद जिले में मादा की बस्सी के पास की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरात से जयपुर रही वीडियो कोच बस संतुलन बिगड़ने के बाद पलट गई। अचानक हुए इस हादसे में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। इस दुर्घटना में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। घटना के तत्काल बाद घायलों को एम्बुलेंस से देवगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया। बता दें कि यह दुर्घटना राजसमंद के दिवेर थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी समंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के देवगढ़ स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।