नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वीवीपैट के मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि 50 फीसदी वीवीपैट पर्ची की गिनती कराने की बात से इनकार करना समझ से परे है। भाजपा नेताओं का ये कहना है कि 50 फीसदी वीवीपैट पर्ची का ईवीएम से मिलान में ज्यादा समय लगेगा तर्कसंगत नहीं है। अगर सरकार पर्ची का मिलान कराने को राजी नहीं हुई तो टीडीपी सहित 21 दलों के नेता सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी पर्ची के मिलान से चुनाव आयोग को अधिक विश्वसनीयता मिलेगी। देश के मतदाताओं का चुनावी व्यवस्था में बढ़ेगा।