नई दिल्ली। कर्नाटक के टुमकुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस बात-बात पर झूठ बोलती है और उसके नेता हर रोज नया झूठ बोलते हैं। रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन गया है, इस बात को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और यहां तक सदमे में पहुंच गई है कि वह गरीबों का नाम तक लेना भूल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 50 साल तक काम करने का मौका मिला है, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ। पीएम ने कहा कि कर्नाटक के लोगों का मूर्ख न बनाए कांग्रेस। पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में गरीब के नाम की माला जपती है और जिन्हे खेती की जानकारी नहीं वो खेती की बात करते हैं।