नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जल-जमाव के मुद्दे पर राजधानी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। बैठक के बारे में ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बिहार की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पटना डेंगू और जल-जनित बीमारियों की चपेट में है। इस साल शहर में 17 अक्टूबर तक कुल 615 डेंगू के मामले सामने आए हैं। सरकार जल-जमाव और डेंगू से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है ।