नई दिल्ली। अमरीका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप 24 आैर 25 फरवरी का भारत दौरे पर होंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहेंगी। दो दिन की भारत यात्रा में ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे।
ट्रंप के गुजरात आगमन पर वह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम का भी दौरा करेंगे। अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत में पहला दौरा होगा जिसे दोनों देश खास बनाने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।