21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति

वीडियो स्टोरी : मप्र के इस स्थान पर स्थापित हो रही 61 फीट की कृ़ष्ण प्रतिमा

-खरगोन में 113 एकड़ पर तैयार हो रहा निधि वन, वहां लगेगी प्रतिमा, आष्टा में हो रहा निर्माण

Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jul 07, 2023

खरगोन.
मप्र के टूरिस्ट स्पॉट में खरगोन को शामिल करने के लिए जिला प्रशासन ने यहां निधिवन तैयार कर रहा है। रमणीक क्षेत्र व पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह प्रोजेक्ट शहर के लिए विशेष है। 113 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इस निधि वन में गोपीनाथ मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी श्याम सुंदर महाजन की ओर से 61 फीट ऊंची कृष्ण प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। प्रतिमा का निर्माण इन दिनों आष्टा में किया जा रहा है। कोलकाता के 15 कलाकार इसे आकार दे रहे हैं। यह प्रतिमा 30 सितंबर को खरगोन पहुंचेगी। प्रतिमा निर्माण की कुल लागत 60 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। निधि वन क्षेत्र में 9 जुलाई को 10 हजार पौधे रोपे जाएंगे।
प्रतिमा का सिविल वर्क देख रहे प्रकाश प्रजापत ने बताया संभवत: यह मप्र की पहली सबसे ऊंची कृष्ण प्रतिमा होगी। प्रतिमा को स्थापित करने के लिए 25 फीट का प्लेटफार्म तैयार किया है। प्रतिमा के अलावा निधि वन में ओपन जीम, किड्स प्ले एरिया, एमपी थियेटर, 51 फीट का श्रीकृष्ण स्टेच्यू, बोट क्लब, स्वीमिंग पुल, सेंड प्ले एरिया, श्रीयंत्र, मियामाकी फॉरेस्ट, रिजर्व वायर व्यू, गजिबो, वीविंग डेब, हर्बल गार्डन, लोवर गार्डन, फाउंटेन, स्वीमिंग पुल, स्टोरेज शेड, इंटेरेंस एरिया, पार्किंग एरिया आदि का निर्धारण भी किया गया है।
पहले चरण में रविवार को ऐसे होगा पौधरोपण
-10 हजार पौधे लगाएंगे
-100, 100 सरपंच सचिव प्रत्येक जनपद से आएंगे
-10 पौधे प्रति व्यक्ति लगाने का लक्ष्य
-113 एकड़ में बनेगा निधिवन