
बिहार में पहले चरण में 11 बजे तक 18.48 फीसदी हुआ मतदान
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के पहले चरण के मतदान में वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिला रहा है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। वोटर मास्क और ग्लब्स के साथ सामजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। बूथ में प्रवेश के पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। पहले चरण के मतदान की बात करें तो शुरुआती चार घंटों में यानी 11 बजे तक 18.48 फीसदी मतदान हुआ है।
शराब की बोतलों के साथ चार गिरफ्तार
इसी तरह मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम की गड़बड़ी भी सामने आई है। जबकि गया में मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने बुधवार को कठौतिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार में सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से शराब की बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।
Published on:
28 Oct 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
