7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: BJP नेता के बिगड़े बोल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

West Bengal में चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के जारी जुबानी जंग प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के बिगड़े बोल सीएम ममता बनर्जी को लेकर किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Dec 04, 2020

dilip ghosh

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है। राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। ऐसी ही जुबानी जंग के बीच बीजेपी ( BJP ) के नेता शब्दों की सीमा ही लांघ गए। बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर डाला।

ममता सरकार पर आक्रामक अंदाज में बोलने के चक्कर में दिलीप घोष के बिगड़े बोल बाहर आ गए।

जानिए आंदोलन के बीच क्यों मंगाए जा रहे हैं घोड़े, किसानों ने बताया कहां किया जाएगा इस्तेमाल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने CM ममता बनर्जी के लिए बेहद ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि वह राम की धरती पर एक ...(नाजायज संतान) की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं। दिलीप घोष बोले कि जय श्री राम बोलने से ममता दीदी को काफी दिक्कत होती है? दिलीप घोष ने बंगांव में एक जनसभा में ये बात कही।

घोष यहीं नहीं रुके कहा कि आखिर उनके खून में ऐसा क्या है कि वो जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं। राम के देश में ही ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

कार्यकर्ता की मौत का लेंगे बदला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान में ना सिर्फ आपत्तिजनक शब्द थे बल्कि हिंसा को बढ़ावा देने वाले भी थे। दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं- बदला नहीं, बदल दो। लेकिन हम कहते हैं जब सत्ता में आएंगे तो अपने कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेंगे।

पहले भी दिए विवादित बयान
ये पहली बार नहीं जब दिलीप घोष ने हेट स्पीच वाला बयान दिया हो। पहले भी वे अपने संबोधनों में विवादित बयान देते रहे हैं। हाल में उन्होंने कहा था कि ममता राज में आतंकवादी गुट सक्रिय हो गए हैं, जो पश्चिम बंगाल को वेस्ट बंगाल बनाना चाहते हैं। उनके इस विवाद पर काफी विवाद हुआ था।

मौसम विभाग ने जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट, तूफान बुरेवी के बीच इन इलाकों में भारी बारिश बढ़ा सकती है मुश्किल

नारे पर सियासत
आपको बता दें कि वर्ष 2021 के अप्रैल-मई में बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद प्रदेश में बीजेपी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जय श्रीराम को नारे को काफी इस्तेमाल किया था। इसी नारे को लेकर राजनीतिक घमासान भी हुआ था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आरोप है कि बीजेपी इस धार्मिक नारे को राजनीतिक रूप दे रही है।