
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM mamata Banerjee ) की राजनैतिक विचार भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ना मेल खाते हों, लेकिन जाने अनजाने में ही सही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का अनुसरण कर ही लिया। दअसल पीएम मोदी के बारे में सब जानते हैं कि वे एक समय पर चाय बनाकर बेचने के काम करते थे।
ममता बनर्जी चाय बनाकर बेची तो नहीं लेकिन बांटी या पिलाई जरूर।
दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिनों से राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दौर पर हैं।
इस दौरान वह लोगों से जनसंपर्क भी कर रही है।
बुधवार को अपने दौरे पर ममता बनर्जी दीघा के पास स्थित एक गांव दत्तापुर पहुंची।
मेदिनीपुर के दीगा में सीएम ममता बनर्जी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। अपने काफिले के साथ वह सड़क के किनारे स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचीं।
इस दुकान पर ममता बनर्जी ने खुद स्थानीय लोगों के लिए चाय बनाई और उन्हें परोसी भी। चाय बनाने के बाद ममता ने लोगों के साथ मिलकर चाय का आनंद लिया।
प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी शेयर किया है। इस ट्वीट में एक तस्वीर है जिसमें वह चाय बनाती दिख रही हैं, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर रखा है।
सीएम ने लिखा है, कभी कभी जीवन में छोटी खुशियां हमें खुश कर सकती हैं। कुछ अच्छी चाय बनाना और परोसना भी इनमें से एक है। उन्होंने ये भी लिखा कि कुछ समय दीघा के दत्तापुर गांव के लोगों के साथ बातचीत करते हुए।
Updated on:
22 Aug 2019 01:33 pm
Published on:
22 Aug 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
