30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: ममता सरकार ने केंद्र को लिखी चिठ्ठी, कहा- राज्य में 10 नहीं केवल 4 रेड जोन

कोरोना महासंकट ( Coronavirus ) के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल में विवाद ममता सरकार ( Mamata Goverment ) में स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र को मिली चिठ्ठी में केवल 4 रेड जोन बताए

2 min read
Google source verification
COVID-19:  ममता सरकार ने केंद्र को लिखी चिठ्ठी, कहा- राज्य में 10 नहीं केवल 4 रेड जोन

COVID-19: ममता सरकार ने केंद्र को लिखी चिठ्ठी, कहा- राज्य में 10 नहीं केवल 4 रेड जोन

नई दिल्ली। देश में छाए कोरोना महासंकट ( Coronavirus outbreak ) के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल ( West bengal ) में भी विवाद शुरू हो गया है।

इस बार रार बंगाल में कोरोना वायरस ( Coronavirus in West bengal ) के रेड जोन ( Red Zone ) को लेकर है। दरअसल, केंद्र के सूची के अनुसार पश्चिम बंगाल में 10 रेड जोन हैं।

जबकि ममता सरकार ( Mamata Goverment ) में स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र को मिली चिठ्ठी में केवल 4 रेड जोन बताए हैं।

कोरोना महासंकट के बीच भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, जानें किया क्या दुस्साहस?

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखे पत्र में विवेक ने बताया कि राज्य में केवल चार रेड जोन हैं।

उन्होंने बताया कि ये चारों रेड जोन कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना, हावड़ा और मिदनापुर हैं।

वहीं, 30 अप्रैल को कैबिनेट सचिव के साथ हुई राज्यों की बैठक में पश्चिम बंगाल में 10 रेड जोन दिखाए गए थे।

कोरोना महामारी में भी बाज नहीं आ रहा पाक, बारामुला में सीमा पर की गोलीबारी

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि राज्य में फिर से जोन का बंटवारा किया जाए। क्योंकि ऐसे 10 जिले रेड जोन में दिखा दिए गए हैं, जो वास्तव में रेड जोन से बाहर हैं।

राज्य सरकार ने केंद्र से मांग की है कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की एक नई सूची जारी की जाए। जिनमें पश्चिम बंगाल के 10 जिलों को रेड जोन से बाहर रखा जाए।

आखिर राहुल गांधी ने क्यों किया RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का इंटरव्यू?

COVID-19: राजस्थान के जयपुर समेत 19 जिले बने हाई रिस्क जोन, झुंझुनू सबसे जोखिम वाला

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की सूची में राजधानी कोलकाता, हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना, साउथ 24 परगना, मेदिनापुर पश्चिम, माल्दा, मेदिनापुर पूर्व, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिमपोंग को रेड जोन में रखा गया है।

Story Loader