
देबाश्री रॉय
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल चुनाव ( West Bengal Assembly Elections 2021 ) से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव वे टिकट काटे जाने से नाराज थीं। इस कारण देबाश्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से टीएमसी के कई सांसदों और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। बीते वर्ष दिसंबर में ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद से टीएमसी विधायकों के इस्तीफे का दौर जारी है।
कुछ दिनों पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे डाला था और भाजपा में शामिल हो गए थे। दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि राज्य में हिंसा का माहौल जारी है, इस पार्टी में उनका दम घुट रहा है। उन्होंने कहा था कि पार्टी में बोलने के लिए कोई मंच नहीं है।
इस्तीफे के कुछ दिन बाद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए थे और इसे जनता के परिवार जैसी पार्टी करार दिया था। उन्होंने आगे कहा था कि भाजपा में पार्टी की सेवा के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए काम किया जाता है।
Updated on:
15 Mar 2021 07:32 pm
Published on:
15 Mar 2021 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

