
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल इस वीडियो पर गौर करें तो इसमें कथित टीएमसी कार्यकर्ता मतदाताओं को पोलिंग पर बूथ पर जाने से रोक रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वोट डालने के लिए जैसे लोग पोलिंग की बूथ की तरफ जाने लगते हैं, तो हाथों में डंडा लिए कुछ लोग उन्हें वहां जाने से रोकते हैं. पहले तो इन लोगों के बीच बातचीत और बहस होती है। हाथों डंडे लिए लोग उन्हें इस क्षेत्र से जाने के लिए कहते हैं। अबी बहस चल ही रही होती है कि इस बीच पीछे से कुछ और हाथों में डंडा लिए वहां पहुंच जाते हैं। इनमें से एक शख्स मतदान करने जा रहे लोगों को वापस लौटने का इशारा करने लगता है। इतने सारे लोगों को हाथों में डंडा लिए देख मतदान करने वाले घबरा जाते हैं...और वापसी का रुख कर लेते हैं।
ये वीडियो प बंगाल के बिरपारा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस क्षेत्र के 14 नंबर पोलिंग बूथ पर कुछ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे थे, लेकिन यहां टीएमसी के कथित कार्यकर्ताओं की दादागिरी के चलते उन्हें वोट देने से न सिर्फ रोका गया बल्कि उस क्षेत्र से ही चले जाने की हिदायत भी दी गई।
आसनसोल में बमबारी
आसनसोल जिले के रानीगंज में बांसरा इलाके से बमबारी की खबर है। यहां वोटिंग शुरू होने से पहले ही बम विस्फोट की घटना हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, ये किसकी हरकत है इसका अभी पता नहीं लग पाया है।
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के चलते आज प बंगाल में मतदान किया जा रहा है। यहां वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी। फिलहाल मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही कतार में लगे हैं। बता दें कि आज 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों के लिए 20 जिलों की 31,827 ग्राम पंचायतों में वोटिंग चल रही है।
Published on:
14 May 2018 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
