नई दिल्लीPublished: Jun 25, 2021 05:42:03 pm
Anil Kumar
मोदी सरकार ने संसद में पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पारित किया, जिसके तहत जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया अपनाई गई है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A के हटने के करीब दो साल बाद से राजनीतिक गतिविधियों को लेकर पहली बार हलचल तेज हुई है। बीते दिन (24 जून, गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की आठ सियासी दलों के 14 प्रतिनिधियों से दिल्ली में सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, क्योंकि सरकार ने किसी भीी तरह का एजेंडा सामने नहीं रखा था।