नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में सभी सियासी दल धुआंधार रैली व जनसभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कनार्टक के कोलार में रोड शो किया तो पीएम मोदी धुआंधार रैलियां कर रहे हैं। इस दौरान कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक के भालकी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित कर पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। योगी ने कहा कि यदि राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो कर्नाटक में राम राज्य कायम होगा। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सरकार आई तो बीजेपी कर्नाटक को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का काम करेगी।