27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाईएसआर सांसद रेड्डी चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

आंध्रा पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पी.वी.मिथुन रेड्डी को चेन्नई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। उनके सहयोगी मधुसूदन रेड्डी भी गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 17, 2016

YSR Congress MP Mithun Reddy

YSR Congress MP Mithun Reddy

चेन्नई। आंध्रा पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पी.वी.मिथुन रेड्डी को चेन्नई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया। रेड्डी के विरुद्ध रेनीगुन्टा एयर इंडिया स्टेशन के प्रबंधक के.राजशेखर पर हमले का मामला (आपराधिक) दर्ज किया गया है।

रेड्डी के साथ उनके सहयोगी मधुसूदन रेड्डी को भी गिरफ्तार किया गया है। रेड्डी के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। रेड्डी को सबसे पहले एयरपोर्ट के आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ा। सूत्रों के अनुसार उन्हें कालहस्ती ले जाया गया। वहां श्रीकला स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद चित्तूर में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रिमांड पर लिया गया। रेड्डी राजम्पेट से सांसद हैं।

गौरतलब है कि यह घटना पिछले साल 27 नवम्बर को हुई थी। राजशेखर ने नई दिल्ली के लिए बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया था। इसका कारण उड़ान के लिए बोर्डिंग पास जारी करना बंद कर देना रहा था। सांसद गुस्से में आ गए थे। उन्होंने एयर इंडिया के स्टाफ को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इस संबंध में येरपेडु पुलिस में मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सांसद व पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सांसद पुलिस की पूछताछ से बचते रहे। उनकी अंतरिम जमानत को भी एक अदालत ने अस्वीकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें

image