
अर्जुन कपूर के पास हैं ऐसी शानदार कारें जो अमिताभ और आमिर के पास भी नहीं
बॉलीवुड में इशकजादे, गुंडे, तेवर, हाफ गर्लफ्रेंड जैसे बेहतरीन फिल्में करने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर का आज जन्मदिन है। अर्जुन को एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी कारों का भी खास शौक है। आज हम यहां जानेंगे कि अर्जुन कपूर के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें मौजूद हैं।
मासेराटी लेवांटी (Maserati Levante)
मासेराटी लेवांटी में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 271 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। ये कार 90 प्रतिशत टार्क 2000 आरपीएम पर तैयार करती है। ये कार सिर्फ 6.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 230 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये कार पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार एक्टिव साउंड एग्जॉस्ट के साथ आती है।
ऑडी क्यू5 (Audi Q5)
ऑडी की लग्जरी एसयूवी क्यू5 को पूरी दुनिया में बहुत पसंद किया गया है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस गाड़ी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 187 बीएचपी की पावर और एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 218 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस 5 सीटर एसयूवी का माइलेज 17.01 किमी प्रति लीटर है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।
होंडा सीआर-वी (Honda CRV)
होंडा सीआर-वी में 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर 226 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.69 लाख रुपये है।
Published on:
26 Jun 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
