20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ‘हॉट योग’ गुरु का कार कलेक्शन देख उड़ जाएंगे बड़े-बड़े रईसों के होश, 13 रोल्स रॉयस, 8 बेंटले और 3 फरारी से लेकर…

बिक्रम चौधरी ( Bikram Chaudhary ) के गैराज में दुनिया भर की लग्जरी कारें खड़ी थी, लेकिन हम आपको सबसे खास कारों के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Bikram Chaudhary

हॉट योगा गुरू बिक्रम चौधरी का कार कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश, 13 रोल्स रॉयस, 8 बेंटले और 3 फरारी से लेकर ये कारें शामिल

हॉट योगा की ट्रेनिंग देने के लिए मशहूर बिक्रम चौधरी ( bikram chaudhary ) आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 10 फरवरी 1944 को कोलकत्ता में जन्मे बिक्रम चौधरी ने 3 साल की उम्र में योग करना शुरू कर दिया था और मात्र 13 साल की उम्र में नेशनल इंडिया योगा चैंपियनशिप जीत ली थी। बिक्रम चौधरी 35-40 डिग्री के तापमान में योगा सिखाते थे, इसलिए इसे हॉट योगा का नाम दिया गया था। आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। वैसे तो उनके गैराज में दुनिया भर की लग्जरी कारें खड़ी थी, लेकिन हम आपको उनकी उन कारों की बात कर रहे हैं जो सबसे ज्यादा खास हैं।

रोल्‍स रॉयस ( rolls royce Phantom ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 6.8 लीटर का वी-12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 453 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 8 स्पीड इंजन से लैस ये कार सिर्फ 6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। 5 सीटर वाली ये कार 9.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 8-10 करोड़ रुपये है।

रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट ( Rolls Royce ghost ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 603 बीएचपी की पावर और 840 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। प्रति लीटर में 10.2 किमी का माइलेज देने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7-8 करोड़ रुपये है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर ( Bentley Continental Flying Spur ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर 6.0 लीटर का वी-8 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 616 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 8 स्पीड गियरबॉक्स वाली ये कार 12.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 320 किमी प्रति घंटी की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.41 करोड़ रुपये है।