scriptFiat Chrysler to launch new SUVs and invest USD 250 million in India | नई SUV लॉन्च करेगी Fiat Chrysler, भारत में करेगी भारी निवेश | Patrika News

नई SUV लॉन्च करेगी Fiat Chrysler, भारत में करेगी भारी निवेश

locationनई दिल्लीPublished: Jan 05, 2021 07:10:00 pm

  • फिएट क्रिसलर ने की बड़ी घोषणा, देश मे नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना।
  • भारतीय इकाई में 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के निवेश की घोषणा की।
  • कंपनी स्थानीय स्तर पर निर्मित पुर्जों को लगाएगी अपने वाहनों में।

Fiat Chrysler to launch new SUVs and invest USD 250 million in India
Fiat Chrysler to launch new SUVs and invest USD 250 million in India
नई दिल्ली। फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स एनवी (एफसीए) ने मंगलवार को कहा कि वह आने वाले दो वर्षों में अपने जीप ब्रांड के तहत चार नए स्पोर्ट-यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की लॉन्चिंग करेगी। इसके साथ ही कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए 250 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश करेगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.