
B'day Special: धोनी के पास है ये खास Supercar, कीमत इतनी कि बड़े-बड़े रईस लेने के लिए तरसते हैं...
आज भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जन्मदिन है। ये बात तो सभी जानते हैं कि धोनी को क्रिकेट का खूब शौक है और वो इसके अलावा फुटबॉल जैसे गेम भी खेलते हैं, लेकिन क्या आप जातन हैं कि धोनी को कारों का भी बहुत ज्यादा शौक है, जिसके चलते उन्होंने दुनिया की बेहतरीन कारें खरीदी हुई हैं। आज हम धोनी की खास कार के बारे में बात करेंगे जो स्पीड में सबसे तेज दौड़ती है।
धोनी के पास सबसे खास कार फरारी 599 जीटीओ (Ferrari 599 GTO) है। फरारी 599 जीटीओ में 6.0 लीटर का वी-12 इंजन दिया गया है जो कि 661 एचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस सुपर कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.56 करोड़ रुपये है। इसके अलावा धोनी के पास ये कारें भी मौजूद हैं...
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio)
महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2523 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है जो कि 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
ऑडी क्यू7 (Audi Q7)
ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 249 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 7 सीट वाली ये एसयूवी प्रति लीटर में 14.75 किमी का माइलेज देती है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 85 लाख रुपये है।
हमर एच2 (Hummer H2)
हमर एच 2 में 6.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 393 बीएचपी की पावर और 563 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली ये कार प्रति लीटर में 5.1 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।
मित्सुबिशी पजेरो (Mitsubishi Pajero)
मित्सुबिशी पजेरो में 2.8 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 120 एचपी की पावर जनरेट करता है और 280 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 (Land Rover Freelander 2)
लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 में 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 187 बीएचपी की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।
Published on:
07 Jul 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
