
Lexus ने भारत में लॉन्च की सबसे ज्यादा सेफ कार, इसके लुक के आगे Bentley और Rolls Royce भी हो जाएंगी फेल
जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने भारत में अपनी नेक्सड जनरेशन ईएस 300एच (ES 300h) लॉन्च करने वाली है। ये कार फ्रंट व्हील ड्राइव ग्लोबल आर्किटेक्ट से लैस है और टोयोटा के टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके अंदर पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो लेक्सस की इस कार में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है 218 एचपी की पावर जनरेट करता है। इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में 12.3 इंच का इंफोटेमेंट सिस्टम जो कि टचपैड और आवाज द्वारा चल सकता है, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एडजेस्टेबल होने वाली सीट्स, केबिन में ज्यादा स्पेस है जो कि एक लग्जरी कारों वाला पूरा फील देता है। कार के केबिन में सभी तरह के हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएंगे।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में सेफ्टी किट, 10 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट एसिस्ट, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, फुल साइज स्पेयर टायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंटीरियर
इस कार का रियर लुक बहुत ज्यादा आक्रमक है। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में फ्रंट सीट्स में हीटिंग फंक्शन, वुड इंटीरियर, माउंटेड बी पिलर, रीयर सीट्स को मूविंग, 17 स्पीकर वाला मार्क लेविनसन का म्यूजिक सिस्टम, इस कार में स्पिंडल ग्रिल के साथ लैक्सस का ट्रैडमार्क, शार्फ हैडलाइट, एलईडी टेल लैंप्स, 18 इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हैडलाइट्स और 9 अलग-अलग बॉडी पेंट्स के विकल्प दिए जाएंगे।
इन कारों से होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ई-क्लास (Mercedes-Benz E-class) और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज (BMW 5-series) जैसी कारों से हो सकता है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 59.13 लाख रुपये है।
Published on:
20 Jul 2018 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपॉपुलर कार और बाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
