28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

11 हजार केवी का तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिरा, चालक की मौत

एक झुलसा, 3 मजदूरों ने कूदकर बचाई जान

Google source verification


असावता. निकटवर्ती अरनिया गांव में रविवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ११ हजार केवी का तार टूटकर गिर गया। करंट से चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य झुलस गया। वहीं ट्रॉली में बैठक तीन मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और चालक के परिजनों ने बताया हथुनिया निवासी रघुवीर(45) पुत्र कारुलाल अपने बेटे और गांव के अन्य मजदूरों के साथ अरनिया की तरफ गया था। जहां से ट्रॉली में पशु चारा भरकर वापस लौट रहा था। इस दौरान अरनिया गांव में तेज हवा के कारण 11 हजार केवी की लाइन के तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिरे। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट फैल गया। इससे चालक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक मदनलाल पुत्र कैलाश मीणा गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं ट्रॉली में बैठे तीन मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। करंट फैलने से ट्रैक्टर में भरे चारे और ट्रैक्टर में आग लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से मृतक के शव और घायल को एंबुलसें से प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

चकुंडा में आग से नुकसान
मोवाई. निकटवर्ती चकुंडा गांव में एक बाड़े में आग लगने से काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाया। जिसमें एक भैंस भी झुलस गई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां गांव के मुकेश पुत्र फतेहलाल आंजना के बाड़े में आग लगी। जिससे यहां रखा सूखला, कृषि औाजार और लकडिय़ां जल गई। धुआं उठते देख लोग दौड़ पडे। ग्रामीणों ने टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। इसमें एक भैंस भी झुलस गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त को आर्थिक सहायता की मांग की है।